आजाद सिपाही संवाददाता
मधुपुर। भाजपा बताये कि उसे गरीबों का निवाला इतना क्यों अखर रहा था कि उसने 11 लाख गरीबों से राशन छीन लिया। जबकि हमारी सरकार ने आते ही पंद्रह लाख नये लाभुकों को राशन कार्ड से जोड़ा है। शुक्रवार को यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वे मधुपुर के मरगोमुंडा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मधुपुर की जनता उपचुनाव में तीर कमान को आशीर्वाद देकर सरकार को और मजबूत करे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने जनता के हित का ख्याल रखा और अब भी रख रही है। मधुपुर की जनता हफीजुल हसन को भारी मतों से विजयी बनाये, यही हाजी हुसैन अंसारी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन, लोबिन हेंब्रम और कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम समेत और कई नेता विराजमान थे।
मुख्यमंत्री का चुनावी अभियान शुरू
मरगोमुंडा में महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष में चुनावी सभा के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मधुपुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार शुरू हो गया। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि मधुपुर के पांचों प्रखंडों में उनकी सभाओं का आयोजन किया गया है। वे पार्टी कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति को भी अंतिम रूप देंगे। वे 14 अप्रैल को रांची वापस लौट आयेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री लखन गड़िया मैदान तथा 11 अप्रैल को घासको हटिया और देवीपुर में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद तिलैया मोड़ और मधुपुर तथा 13 अप्रैल को बाघमारा और बलवा में चुनावी सभा करेंगे। 14 अप्रैल को कारो स्थित आसनसोल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version