हरिद्वार कुंभ मेले में तीसरे शाही स्नान के लिए आने वाले सभी भक्तों से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को खास अपील की है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि शाही स्नान के लिए कुंभ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. इसके तहत भक्तों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही हाथों को सेनेटाइज करने जैसे जरूरी निर्देशों का पालन करना जरूरी है. उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने शाही स्नान के लिए आने वाले सभी भक्तों से कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.
इससे पहले, मरकज की कुंभ से तुलना करने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ऐसा करना उचित नहीं है. मरकज में लोग एक ही हॉल में सोते थे. जबकि, कुंभ केवल हरिद्वार तक सीमित नहीं है. वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र ऋषिकेश से लेकर नीलकंठ क्षेत्र तक फैला है. स्नान के लिए सोलह घाट हैं और अलग-अलग समय पर श्रद्धालु व साधु संत समाज के लोग स्नान कर रहे हैं. जबकि, मरकज में एक ही हाल में कई कई लोग रहते है. साथ ही एक ही रजाई का इस्तेमाल कई लोगों द्वारा किया जाता है. ऐसे में कुंभ की व्यवस्था की तुलना मरकज से करना सही नहीं है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के दूसरे शाही स्नान का आयोजन भी कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन के साथ संपन्न हो गया है. शाही स्नान में अखाड़ों के संत समाज से लेकर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार कुंभ 2021 में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया. सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कुंभ के आयोजन में चुनौतियां बहुत हैं. लेकिन, हमारी सरकार ने उस चुनौती को स्वीकार किया और कुंभ को दिव्यता और भव्यता के साथ सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा रहा है.