देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या पौने तीन लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 73 हजार 810 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,50,61,919 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1619 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,78,769 तक पहुंच गई है।
सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 19,29,329 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,29,53,821 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 86 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 18 अप्रैल को 13,56,133 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 26,78,94,549 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version