छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिला के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात नक्सलियों ने दो युवकों की हत्या कर दी।

मामले में एसपी कन्हैया लाल ध्रुव ने  घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार सुबह मड़कम अर्जुन और ताती हड़मा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। नक्सलियों ने दोनों युवकों की हत्या कर शव  चिंतलनार एवं जगरगुंडा के बीच मिलमपल्ली  के सड़क पर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है।मृतकों का नाम मड़कम अर्जुन एवं ताति हड़मा बताया जा रहा है। दोनों ही स्कूली छात्र हैं। सुकमा पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल ध्रुव ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने इन युवकों पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। इस संबंध में नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version