महेश भट्ट देश के पोपुलर फिल्म निर्माताओं में से एक हैं. उनके बयानों और विचारों ने अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है. 1998 में सिमी ग्रेवाल से एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने अपनी दूसरी शादी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने उस पर रिएक्ट किया. महेश भट्ट ने खुलासा किया था कि उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट और बच्चे, पूजा भट्ट और राहुल भट्ट, सोनी राजदान के साथ उनकी शादी से खुश नहीं थे.

सोनी राजदान ने पहले यह कहते हुए रिएक्ट किया था कि शुरुआती नाराजगी थी. सोनी ने कहा था, ” शुरुआती समय में नाराजगी थी लेकिन धीरे-धीरे दूर होती चली गई. हम घुलने- मिलने लगे, लेकिन हमारी लड़ाई हुई थी. जब हमने शादी नहीं की थी तब प्रॉब्लम्स थीं, लेकिन शादी के बाद ये दूर हो गई और हम अच्छे से रहने लगे .”

 

महेश भट्ट ने आगे कहा था कि ” पहले नाराजगी थी. वह इतनी थी थी कि अपने पापा को दूर कर दिया. मैंने उन्हें अपने रोष और गुस्से को व्यक्त करने दिया”

 

पूजा भट्ट, सोनी राजदान से नफरत करती थीं
पूजा भट्ट ने भी उसी समय रिएक्शन दी थी. पूजा ने कहा था, “मेरी मां को दूसरी महिला के लिए छोड़ने की वजह से मैं पापा से नाराज थी .मैं सोनी से नफरत करती थी. मैं कई बार उनके से आग बबूला हो जाती थी.”

 

बुरे समय में सोनी ने दिया साथ
इंटरव्यू में महेश भट्ट ने अपनी ड्रिंकिंग की आदत के बार में भी बताया. उन्होंने कहा, “सोनी ने मेरे सबसे कठिन समय में साथ दिया. मेरी पीने की आदत थी जब एक तरह से बीमारी बन गई थी, तब सोनी ने मेरा साथ दिया. मैंने सबकुछ बर्बाद कर दिया था, वह मेरे दूसरी फैमिली को बड़ा मुद्दा बनाए बिना मेरे साथ रहीं”
सोनी और महेश भट्ट के आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट दो बेटियां हैं. पूजा भट्ट दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version