महाराष्ट्र में नागपुर जिले के वाड़ी इलाके के वेलट्रीट अस्पताल में आज रात करीब 8 बजे आग लग गई. अस्पताल के ऊपरी मंजिल में लगी आग आईसीयू तक जा पहुंची, जिसके बाद वहां दाखिल मरीजों को आनन-फानन में नीचे लाया गया.
इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को भेजा गया, जिसने अस्पतमाल में लगी आग पर काबू किया. जानकारी के मताबिक इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन अस्पताल को काफी नुकसान पहुंचा है.
घटना के बाद जिन मरीजों को बचाकर नीचे लाया गया था, उन्हे अन्य अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है. आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं है.