प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनका साहस, वीरता और बलिदान हर भारतीय को शक्ति प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि। उनका साहस, वीरता और बलिदान हर भारतीय को ताकत देता है।
उल्लेखनीय है कि जलियांवाला बाग नरसंहार की आज 102वीं बरसी है। आज ही के दिन 13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश हथियारबंद पुलिस वालों ने महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों निहत्थे, निदोर्ष भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां वर्षा कर मौत के घाट उतार दिया था। उनका दोष केवल इतना था कि वह ब्रिटिश सरकार के दमनकारी रौलट अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से एक सभा कर रहे थे।