रांची। राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित ‘सुप्रभातम अपार्टमेंट’ में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहाँ तैनात एक सुरक्षाकर्मी का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान प्रकाश लोहरा के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी जाँच के लिए बुलाया गया है।
घटनास्थल का चौंकाने वाला मंजर पुलिस के अनुसार, गार्ड प्रकाश लोहरा का शव अपार्टमेंट के बाथरूम में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मामले को संदिग्ध बनाने वाली सबसे बड़ी बात यह थी कि मृतक के मुँह में कपड़ा ठूँसा हुआ था। मुँह में कपड़ा होने और फंदे से लटके होने की स्थिति ने पुलिस को हत्या और आत्महत्या, दोनों ही पहलुओं पर सोचने पर मजबूर कर दिया है। प्रथम दृष्टया यह मामला उलझा हुआ प्रतीत हो रहा है, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं।
मोबाइल वॉलपेपर पर सुसाइड नोट जाँच के दौरान पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन मिला है, जिसके वॉलपेपर पर एक सुसाइड नोट लिखा था। नोट में सिर्फ “सॉरी पापा” लिखा हुआ है। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है और उसकी तकनीकी जाँच (Cyber Cell) की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वॉलपेपर कब बदला गया और मृतक ने आखिरी बार किससे बात की थी।
जाँच में जुटी पुलिस डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों (दम घुटने या फांसी) का स्पष्ट पता चल पाएगा। पुलिस अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि यह देखा जा सके कि घटना के वक्त कोई संदिग्ध व्यक्ति अंदर या बाहर तो नहीं गया था। फिलहाल, पुलिस हर संभावित एंगल से जाँच कर रही है।

