आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जारी जंग में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को कहा कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोरोना का टीका ले सकेंगे। पीएम मोदी की देश भर के डॉक्टरों के साथ बातचीत के बाद यह घोषणा की गयी। इसके अनुसार यह दुनिया का सबसे बड़ा अभियान होगा। अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था। इसके साथ घरेलू कंपनियों को वैक्सीन के अधिक उत्पादन के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी है। अन्य भारतीय और विदेशी वैक्सीन को भी मंजूरी दी जायेगी। वैक्सीन बनानेवाली कंपनियां अपने कुल उत्पादन का 50 फीसदी हिस्सा राज्य सरकारों को देंगी, जबकि आधी खेप खुले बाजार में पहले से तय कीमत पर बेच सकेंगी। राज्य सरकारें अपनी जरूरत के हिसाब से सीधे कंपनियों से वैक्सीन की खरीद कर सकती हैं।
पीएम का आह्वान
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के डॉक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत करते हुए डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें पहली लहर की तरह ही दूसरी लहर पर भी काबू पाना है। डॉक्टर टीकाकरण और महामारी को लेकर समाज में परिवर्तनकारी भूमिका निभाायें।
Previous Articleस्वत: लॉकडाउन की ओर झारखंड
Next Article रांची विश्वविद्यालय में सभी आॅफलाइन परीक्षाएं स्थगित
Related Posts
Add A Comment