आजाद सिपाही टीम
रांची। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की दहशत अब आम लोगों में दिखाई देने लगी है। इसलिए झारखंड के कई शहरों में दुकानें बंद होने लगी हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है। राजधानी रांची के अलावा बोकारो, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, धनबाद के कई बाजार बंद होने लगे हैं। गुमला और सिमडेगा जैसे छोटे शहरों में भी व्यवसायी खुद से लॉकडाउन कर रहे हैं। सोमवार को रांची के कई इलाकों की दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शास्त्री मार्केट, कोकर और अटल वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने पहले ही दुकानें बंद रखने का एलान किया था। सोमवार को अपर बाजार की रंगरेज गली, लालजी हीरजी रोड, मोरहाबादी टैगोर हिल रोड और डोरंडा की दुकानें कुछ देर के लिए खुलीं। इसके बाद इन्हें एक सप्ताह के लिए बंद रखने का एलान किया गया। डेली मार्केट इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी अगले तीन दिन तक बंद रहेगा।
25 तक बंद रखें प्रतिष्ठान : चेंबर
इस बीच फेडरेशन आॅफ झारखंड चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राज्य भर के व्यवसायियों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है। चेंबर ने अपील की है कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अत्यधिक संयम और धैर्य की जरूरत है। इसलिए व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान खोलते समय सतर्क रहें। चेंबर की अपील पर मेन रोड की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। चेंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छावड़ा ने सोमवार को विभिन्न संगठनों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अपनी दुकानें बंद रखें, ताकि इसके प्रसार को कम किया जा सके।
सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम
कोरोना की दहशत के कारण सोमवार को राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह और शाम में लोग जरूर बाहर निकले, लेकिन उनकी संख्या भी बेहद कम रही। सब्जी बाजारों में सुबह थोड़ी भीड़ थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ वहां सन्नाटा पसर गया।
सचिवालय और सरकारी दफ्तरों में नहीं आये कर्मचारी
इधर सचिवालय कर्मचारियों का पांच दिन का स्वत: लॉकडाउन सोमवार को शुरू हो गया। इस कारण प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस स्थित झारखंड मंत्रालय तथा सरकार के अन्य कार्यालयों में कर्मचारी नहीं आये। इन कार्यालयों में कोई काम नहीं हुआ।
दिल्ली में 26 तक कर्फ्यू
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह रात आठ बजे शुरू हुआ और आगामी 26 अप्रैल तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की। उन्होंने प्रवासियों से आग्रह किया कि वे दिल्ली में ही रहें, घर लौटने की जिद न करें।
यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन का हाइकोर्ट का आदेश
उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। इनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर शामिल हैं। अदालत ने इन शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने को कहा है, हालांकि राज्य सरकार ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया है।
विधायक सरयू राय, अमर बाउरी और नवीन जयसवाल कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण ने कई विधायकों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को विधायक सरयू राय, अमर बाउरी और नवीन जयसवाल भी इसकी चपेट में आ गये। इससे पहले विधायक इंद्रजीत महतो संक्रमित हुए थे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद भेजा गया है। धनबाद विधायक राज सिन्हा भी संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार की सुबह विधायक सरयू राय ने अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर दी। जयसवाल ने भी ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी।
सीएम हेमंत सोरेन के बड़े पुत्र पॉजिटिव
इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़े बेटे नितिन सोरेन भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। पुत्र के संक्रमित होने पर सीएम ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में छोटे-बड़े और बुजुर्ग सभी संक्रमित हो रहे हैं। यह काफी चिंताजनक है। इसलिए अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।
राज्यपाल अस्पताल से राजभवन लौटीं
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मेडिका अस्पताल से राजभवन लौट आयी हैं। अब वह होम आइसोलेशन में रहेंगी। कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना का कोई लक्षण न मिलने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर वह राजभवन लौट आयीं।
मनमोहन सिंह संक्रमित, एम्स में भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उनको दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी गयी है।