आजाद सिपाही टीम
रांची। झारखंड में कोरोना की स्थिति भयावह हो गयी है। हालत यह हो गयी है कि इलाज से लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए लाइन लग रही है। सरकारी अस्पतालों के बेड फुल होने के बाद लोगों को आॅक्सीजन और वेंटीलेटर के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इस संकट के निबटने के लिए राज्य सरकार ने सभी निजी अस्पतालों के 50 फीसदी बेड कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व रखने का आदेश जारी किया है। इधर प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय में सोमवार को 17 संक्रमित पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया। राज्य सेवा के एक अधिकारी की कोरोना से मौत भी हो गयी।
राज्य में कोरोना संक्रमण ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं। पिछले 24 घंटे में 2296 नये केस आये। इनमें केवल रांची से 1076 केस मिले हैं। इस दौरान कुल 21 लोगों की मौत हो गयी। इनमें रांची में ही 14 मौतें हुईं। संक्रमितों की संख्या के मामले में यह एक रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड सितंबर में बना था, जब एक दिन में 957 लोग संक्रमित मिले थे। स्थिति इतनी विकट हो गयी है कि राज्य के किसी सरकारी अस्पताल में संक्रमितों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। श्मशान घाट पर अंत्येष्टि के लिए भी लंबी लाइन लग रही है।
रांची के हरमू और बड़ा घाघरा स्थित श्मशान घाटों में सड़क पर ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है। हरमू के मोक्षधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह का बर्नर लगातार दूसरे दिन भी खराब रहा। इससे शवों के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा। रांची के पांच श्मशान घाटों और दो कब्रिस्तानों में मार्च में कुल 347 शवों का अंतिम संस्कार हुआ था, जबकि अप्रैल के पहले 10 दिन में यह आंकड़ा 289 तक पहुंच चुका है।

निजी अस्पतालों में बेड रिजर्व
कोरोना संक्रमितों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी निजी अस्पतालों के 50 फीसदी बेड रिजर्व रखने का आदेश जारी किया है। स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। उन्होंने सभी उपायुक्तों से कहा है कि वे आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही उन्होंने सभी निजी अस्पतालों को कोरोना के मरीजों के इलाज को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को नेपाल हाउस में स्वास्थ्य सचिव केके सोन सहित कई आला अधिकारियों संग आपात बैठक की। उन्होंने स्थिति की जानकारी ली और बेड का इंतजाम, दवाइयों की स्थिति समेत अन्य विषयों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में चल रहे स्किल इंडिया सेंटर के आवासीय केंद्रों को भी कोविड सेंटर के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया।

रेमडेसिविर के 15 सौ इंजेक्शन आये
बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से रविवार को फोन पर बातचीत भी की थी। इस दौरान दवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। इसी कड़ी में सोमवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन के डेढ़ हजार डोज झारखंड को मिले।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version