छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 10:40 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे सीधे जगदलपुर की पुलिस लाइन पहुंचे। यहां दोनों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय गृह मंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद बीजापुर के बासागुड़ा के लिए रवाना हो गए हैं। वे वहां सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे वापस जगदलपुर पहुंचकर 3:30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। रायपुर में शाह घायल जवानों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद शाम 5:30 बजे दिल्ली लौटेंगे। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version