आजाद सिपाही संवाददाता
जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र के तनसा रोड में सोमवार को दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों को पता चला कि उसके पड़ोस में रहने वाले महिला, दो बच्चे के साथ महिला ट्यूशन टीचर को किसी ने हत्या कर दी। पति दीपक कुमार टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग में कार्यरत है। घटना के बाद से दीपक कुमार फरार है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दीपक ने प्रेम प्रसंग में अपनी पत्नी एवं ट्यूशन टीचर के साथ दो बच्चों की हत्या कर दी। दीपक ने ट्यूशन टीचर रिंकू कुमारी का शव बॉक्स पलंग में छुपा दिया था। बीच बचाव करने पहुंचे रोहित और उसकी पत्नी पर भी दीपक ने हमला कर दिया। दोनों टाटा मेन हॉस्पीटल में भर्ती हैं और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चार लोगों की हत्या की खबर से सभी सन्न है। सभी की हत्या काफी बेरहमी से की गयी है। तनसा रोड के क्वार्टर नंबर 97 से कमरे से बाहर खून बह रहा था। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। चारों की गला रेतकर हत्या की गयी है। घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी जांच करने पहुंचे। फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया गया है। पास-पड़ोस के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दीपक के मोबाइल फोन पर पुलिस ने जब संपर्क का प्रयास किया तो फोन बंद मिला। जिस तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया, उससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुुड़ा हुआ है। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि पुलिस सभी विंदुओं पर जांच कर रही है। अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। पुलिस मामले का पता लगा रही है। इससे पहले चार हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। सैंकड़ों की भीड़ लग गयी।
ट्यूशन टीचर व पूरे परिवार की हत्या करने के बाद फरार दीपक कुमार ने अपना फेसबुक अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक कुमार के घर पर हमेशा पति पत्नी के बीच ट्यूशन टीचर को लेकर विवाद होता रहता था। दीपक कुमार टाटा स्टील फायर ब्रिगेड में फायर फाइटर 3 के पद पर कार्यरत है और कदमा के तीस्ता रोड के टीआइ टाइप के क्वार्टर नंबर 97- 99 में अपने परिवार के साथ रहता है। घटना के बाद ही दीपक कुमार ने अपना फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। दीपक आज ड्यूटी भी नहीं पहुंचा था। ट्यूशन टीचर का नाम रिंकी कुमारी है।