अजय शर्मा
तिलैया (मधुपुर) आजाद सिपाही। मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सोमवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार प्रचार किया। उन्होंने कई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से अपना वोट किसी भी कीमत पर नहीं बेचने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोट खरीदने के लिए बहुत से लोग लगे हुए हैं। वोट बेचने से राज्य का विकास नहीं हो पायेगा। बेचनेवाले लोगों का वोट बर्बाद चला जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में झारखंड का कोई विकास नहीं हुआ। भाजपा येन-केन प्रकारेण केवल सरकार बनाती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि गलत नीतियों के कारण 2019 में जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया। मधुपुर उप चुनाव का परिणाम भी भाजपा के लिए जोरदार तमाचा होगा। भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में बिहार और उत्तरप्रदेश के लोग मधुपुर में कैंप किये हुए हैं। इससे सचेत रहने की जरूरत है।
हेमंत ने कहा कि झामुमो गरीबों के लिए सोचता है। हम जो बोलते हैं, वही करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार आपकी है, जो आपके बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन मंत्री बने रहें, इसके लिए उनका विधायक चुना जाना जरूरी है। इसलिए इलाके के लोग उनके पक्ष में जमकर वोट करें।
सभा को उम्मीदवार और मंत्री हफीजुल हसन, झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, बरही के विधायक उमाशंकर अकेला, पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव समेत कई अन्य ने संबोधित किया।
मैं ‘अंसारी’ नहीं, ‘मिश्रा हूं’ : इरफान
तिलैया (मधुपुर)। जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को नया दांव खेला। उन्होंने मधुपुर से झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा : मैं इरफान अंसारी नहीं, इरफान मिश्रा हूं। उन्होंने कहा कि वह जिस इलाके के विधायक हैं, वहां अंसारी मतदाताओं की संख्या 46 हजार ही है। बाकी सभी दूसरी जातियों के हैं, जिन्होंने उनका समर्थन किया है। डॉ अंसारी ने भाजपा पर सांप्रदायिक पार्टी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को तोड़ती है।
उपचुनाव : मधुपुर में सीएम ने धुआंधार प्रचार किया
Previous Articleसख्ती: कोरोना सैंपल को लेकर दायर शपथ पत्र पर हाइकोर्ट नाराज
Related Posts
Add A Comment