लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में वोटिंग जारी है। फिरोजाबाद के जसराना ब्लाक नगला परदमन में फर्जी वोट ड़ालने को लेकर पोलिंग बूथ पर जमकर फायरिंग हुई। पोलिंग बूथ के अंदर पथराव, लाठी डंडे भी चले। यहां तक पोलिंग बूथ 132 का जंगला तोड़कर मत पेटिकाओं को लूटने की कोशिश हुई है।

रायबरेली के लोरिकपुर में प्रधान प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। माखी में प्रधान प्रत्याशी के बेटे को मारने का मामला सामने आया है। मिर्जापुर के घमहापुर गांव में कम्पोजिट विद्यालय मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। एसडीएम और सीओ की गाड़ी तोड़ डाली। दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए।

  • ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी किरन चौधरी के पति की मौत

सिद्धार्थनगर जिले में खुनियांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत रतनपुर से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी किरन चौधरी के पति राम सेवक उम्र करीब 48 साल की अचानक मौत हो गई। आज वोट डालने के बाद करीब 8 बजे मौत हुई। मौत के पीछे की वजह पता नहीं चल पाया कोई बता रहा है कि 4 दिनों से बीमार चल रहे है कोई बता रहा है कि हार्ड अटैक से मौत हुई। मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया बूथ पर शांतिपूर्वक वोटर मतदान कर रहे है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version