भदोही में 11 से 14 अक्टूबर तक चलेगा कालीन मेला दुनिया के 67 देश के 442 निर्यातकों आने की उम्मीद
भदोही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 11 अक्टूबर को यहां भदोही के एक्सपो मार्ट में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारम्भ करेंगे। इस कालीन मेले में 67 देश के 442 निर्यातक जातक भाग लेने आ रहे हैं। जिला प्रशासन और अखिल भारतीय कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस दौरान कई लेयर की सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला 11 अक्टूबर से शुरू होकर 14 तक चलेगा। प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय हेलीकॉप्टर से लखनऊ से सुबह 9:30 पर उड़ान भरेंगे और भदोही के भिखारीपुर में बनाए गए हेलीपैड पर 10:20 पर लैंड करेंगे। बाद में वहां से कार के माध्यम से 10:25 पर कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर 10: 30 बजे पहुँचकर चार दिवसीय कालीन मेले का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान दुनियाभर के बायर मेले में भाग लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्घाटनस्थल पर लगे कालीन स्टाॅलों का अवलोकन करेंगे। उसके बाद उन लोगों से संवाद भी स्थापित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
दरअसल, अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ से कालीन उद्योग की स्थिति बिगड़ गई है। निर्यातकों में एक खास तरह की उदासी देखी जा रही है। क्योंकि भदोही से 60 फ़ीसदी कालीन अमेरिका को निर्यात होता है। ऐसी उम्मीद में अमेरिका से बायरों के कम आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर निर्यातक काफी उत्साह और उम्मीद में है। उन्हें पूरा भरोसा है कि अमेरिका की तरफ से 50 फ़ीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद। मुख्यमंत्री योगी बेल आउट पैकेज की घोषणा कर सकते हैं, जिससे कालीन उद्योग को राहत मिलेगी।