विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उस रिपोर्ट को खारिज किया है, जिसमें संगठन के हवाले से 15 अप्रैल तक भारत में कोरोना वायरस से 50,000 मौतों की चेतावनी की बात कही जा रही है. WHO ने एक वीडियो में किए जा रहे इस दावे को फेक बताया है. WHO दक्षिण-पूर्व एशिया ने ट्विटर पर दावे को नकारते हुए लिखा, “एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि WHO ने चेतावनी दी है कि भारत में 15 अप्रैल तक कोविड-19 से 50,000 मौतें हो सकती हैं. ये फेक खबर है. WHO ने ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की है.”
भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के 96,982 नए केस सामने आए और 446 लोगों की मौत हो गई. नए केस आने के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7,88,223 हो गई है. वहीं देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1,65,547 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के नए मामले सिर्फ 25 दिन में 20,000 से बढ़कर सोमवार को एक लाख की संख्या पार कर गया था. देश में कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या 1,26,86,049 हो चुकी है.
इससे पहले फरवरी में, WHO ने विकासशील देशों को कोविड-19 का टीका मुहैया कराने के लिए ‘कोवैक्स’ कार्यक्रम का समर्थन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया था. WHO महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने ट्वीट में कहा था, ”वैक्सीनेशन प्रोग्राम का समर्थन करने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. कौवैक्स कार्यक्रम को लेकर और कोविड-19 वैक्सीन की डोज साझा करने के लिए आपकी प्रतिबद्धता से 60 से ज्यादा देशों में उनके स्वास्थ्यकर्मियों और प्राथमिकता समूह वाले अन्य लोगों का टीकाकरण शुरू करने में मदद मिली है. आपने जो उदाहरण पेश किया है, मुझे आशा है कि दूसरे देश भी इसका अनुसरण करेंगे.”