रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच ट्रेन सेवाओं को रोकने की कोई योजना नहीं है.
नई दिल्ली: कोरोना संकट के चलते कई शहरों में कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाया जा रहा है. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या ट्रेन सेवाएं बंद कर दी जाएंगी? रेलवे बोर्ड ने कहा है कि ट्रेनों को रोकने की कोई योजना नहीं है.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा, ‘महाराष्ट्र में जिन मजदूरों के पलायन की बात कही जा रही है वो पलायन नहीं है बल्कि ये रेलवे के सामान्य यात्री हैं. नाईट कर्फ्यू से बचने के लिए ये जल्दी स्टेशन पहुंच जाते हैं जिसकी वजह से भीड़ दिखाई दे रही है.