रांची। एएनएम और जीएनएम के विद्यार्थियों ने सोमवार को रांची के सदर अस्पताल परिसर स्थित झारखंड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (जेएनआरसी) के कार्यालय में तालाबंदी की। इसके बाद काफी संख्या में पहुंचे विद्यार्थी धरना पर बैठ गये। इस अवसर पर छात्र रौशन कुमार ने कहा कि उनका कोर्स पूरा हो गया है। इसके बाद भी काउंसिल एग्जाम नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं उन्हें एग्जाम नहीं लिये जाने का कारण भी बताया नहीं जा रहा है। इस वजह से वे कहीं भी आवेदन करने में असमर्थ हैं, जिससे उनका भविष्य भी अधर में लटक गया है। इसके अलावा कई अन्य विद्यार्थियों ने भी यही बातें बतायीं।
परीक्षा नहीं लिये जाने के विरोध में विद्यार्थियों ने दिया धरना
Previous Articleराज्यपाल ने पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया
Next Article सांसद विधुत वरण महतो की तबीयत बिगड़ी
Related Posts
Add A Comment