खरसावां थाना पुलिस ने सोमवार को 30 टन कोयला लदे एक ट्रक को जब्त किया है। बताया जाता है कि ट्रक चालक के पास कोयला का वैध कागजात नहीं था। ट्रक को जब्त कर पुलिस ने कांड संख्या ट्रक चालक चतरा जिलान्तर्गत गिद्धौर थाना क्षेत्र के इंद्रा गांव निवासी सुदेश्वर यादव के खिलाफ कोल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

इस संबंध में खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान सहायक अवर निरीक्षक राजू उरांव ने दस चक्का ट्रक ( जेएच05एसी/4614) को जांच के लिए रोका। उक्त ट्रक में करीब 30 टन कोयला लदा था। पूछताछ करने पर ट्रक चालक सुदेश्वर यादव ने बताया कि चौका के आस-पास से कोयला लोड कर खरसावां के किसी ईंट भट्ठा में पहुंचाने जा रहा है। पुलिस द्वारा कागजात की मांग करने पर चालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version