रांची। आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो 12 अप्रैल को पार्टी कार्यालय में सभी विधानसभा प्रभारी एवं जिला प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में मुख्य रुप से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को आयोजित जेल भरो आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी तथा पंचायत चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। आजसू के प्रवक्ता देवशरण भगत ने मंगलवार को बताया कि बैठक को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि आजसू सात मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन कर रही है, जिसमें मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने, पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने तथा जातीय जनगणना सुनिश्चित करने, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोज़गार देने, झारखण्ड के संसाधनों का लूट बंद करने तथा झारखण्ड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात शामिल है।