नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे हैं।
भाजपा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक देशभर में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ब्लॉक और जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएंगे। वहीं, 14 अप्रैल को डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले मंगलवार को पार्टी के सांसदों से आग्रह किया था कि वे सेवा और समर्पण भाव के साथ जनता के बीच जाकर कार्य करें। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल, 1980 को हुई थी।