नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में सोमवार दोपहर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई। इस बार पुलिस कार्रवाई के विरोध में लोगों ने पथराव किया। हालांकि, इलाके में भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने लोगों को काबू किया और पथराव के बावजूद भी पुलिस टीम एक महिला को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई, जिसके पति सोनू पर गोली चलाने का आरोप है। दरअसल वह एक वीडियो में गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा है।
सोनू घटना के बाद से ही फरार है। लिहाजा पुलिस टीम उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंची थी। लेकिन सी ब्लॉक निवासी सोनू की पत्नी व उसके कुछ करीबी लोगों ने इसका विरोध किया फिर पुलिस पर पथराव करने की कोशिश भी की। आरोपी सोनू फिलहाल फरार है, वह जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में रहता है। पुलिस उसकी तलाश में उसके करीबी नेटवर्क के लोगों से पूछताछ कर उसके संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।