रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक सीता सोरेन की शिकायत पर पीएमओ ने संज्ञान लिया है। सीता सोरेन ने पिछले दिनों चतरा के आम्रपाली परियोजना में कोयला के अवैध परिवहन और वनों की अवैध कटाई का मुद्दा उठाया था। विधायक ने इसे लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था। साथ ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य को ज्ञापन के पत्र की कॉपी भेज कर मामले में छानबीन का आग्रह किया था। यह जानकारी उनके निजी सचिव सुनील कुमार ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि पीएमओ ग्रिवांस सेल की ओर से विधायक सीता सोरेन को भी ई-मेल कर यह जानकारी दी गयी है कि तीन अप्रैल को उनकी शिकायत से संबंधित ऑनलाइन ज्ञापन मिला है। इस संबंध में वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्त्तन मंत्रालय को नियमानुसार और विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय इस मामले में कार्रवाई कर जल्द ही उन्हें सूचित करेगा। उल्लेखनीय है कि विधायक सीता सोरेन ने आम्रपाली परियोजना से कोयला परिवहन में गड़बड़ी और वनों की अवैध कटाई का मुद्दा विधानसभा में भी जोर शोर से उठाया था। लेकिन इस संबंध में सदन में सरकार के जवाब से असंतुष्ट रहने और दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इसकी शिकायत राजभवन जाकर राज्यपाल को भी की थी। इसके साथ ही ज्ञापन की प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्त्तन मंत्रालय को भी भेजी गयी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version