खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्यसभा सांसद समीर उरांव आदिवासी समाज को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं।

राजेश कच्छप मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा और समीर उरांव आदिवासियों को ठगने का भी काम कर रहे हैं। सिरमटोली सरना स्थल में हुए मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण का शिलान्यास का विरोध करना राजनीति और संघ के विचारधारा से प्रेरित है। क्योंकि, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा 2014-15 में कांके के सरना स्थल का शिलान्यास किया गया है, जो आदिवासी धर्म के बिल्कुल विपरीत है।

इस अवसर पर आदिवासी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष अजय टोप्पो, निरंजना हेरेंज आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version