साहिबगंज। पश्चिम बंगाल के एक्सिस बैंक से लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं। गिरफ्तार आरोपी झारखंड के साहिबगंज जिले के रहनेवाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में विश्वजीत राय, अरुण सरकार और प्रभाकर सिकदार शामिल हैं। गुरुवार को राधानगर थाना प्रभारी ने फरक्का पहुंचकर तीनों की पहचान की।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में एक्सिस बैंक से 1.1 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के श्रीधर कॉलोनी से पकड़ा है। बताया गया कि बुधवार को बाइक पर सवार हथियार से लैस अपराधी एक्सिस बैंक के अंदर घुसे और बैंककर्मियों एवं ग्राहकों को धमकाते हुए करोड़ों रुपये लूट कर फरार हो गये। इस दौरान दो बाइक से तीन अपराधी झारखंड के बड़हरवा की ओर •ाागे। अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से लूट की राशि और घटना में शामिल बाइक बरामद की गयी है।
Related Posts
Add A Comment