कोलकाता। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 41 पैकेट मछली का अंडा जब्त किया है। इसकी कीमत पांच लाख 75 हजार रुपये है। इसे तस्कर बुधवार रात भारतीय सीमा से बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में थे।

गुरुवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी बेलतला के पास तस्करों ने रात के अंधेरे में कुछ लोगों को सीमा की ओर बढ़ते देखकर घेराबंदी की। तब वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके पर 21 पैकेट प्लास्टिक फेंक दिया था। इसकी तलाशी लेने पर उसमें से मछली के अंडे बरामद हुए हैं। इसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version