-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया फाइनल रिजल्ट
-आयुष 99.99 फीसदी पर्सेंटाइल के साथ बने झारखंड के टॉपर
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी जेईई मेन रिजल्ट 2023 को एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। देश में 43 छात्रों ने 100 फीसदी एनटीए पर्सेंटाइल हालिस किया है। जेईई मेन परीक्षा 2023 सत्र 2 यानी अप्रैल सत्र के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवारों द्वारा स्कोर कार्ड को जेईई मेन वेबसाइट के साथ एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। आयुष कुमार सिंह झारखंड के टॉपर बने हैं। हालांकि उन्हें 100 पर्सेंटाइल से थोड़ा सा कम अंक आया।
इस वर्ष लगभग नौ लाख उम्मीदवार जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं। परिणामों के साथ, अंतिम उत्तर कुंजी, टॉपर्स सूची, अखिल भारतीय रैंक सूची, कट आॅफ, पर्सेंटाइल और अन्य जानकारी भी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जेईई मेन रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
एनटीए ने 100 पर्सेंटाइल लाने वाले 43 छात्रों की सूची जारी की है। इसके अलावा राज्यवार टॉपर का भी नाम जारी किया है। झारखंड से आयुष कुमार सिंह 99.995619 पर्सेंटाइल लाकर राज्य के टॉपर बने हैं। उनका देश भर में 108 वां रैंक है।
जेईई मेंस में 43 छात्रों को मिला एनटीए 100 फीसदी पर्सेंटाइल
Previous Articleसीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी संग जगन्नाथपुरी में की पूजा-अर्चना
Next Article ‘मन की बात’ कार्यक्रम आज लगाएगी सेंचुरी
Related Posts
Add A Comment