रांची। आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार को मीडिया के सामने आये और अपनी सफाई दी। बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमें फंसाने की पूरी साजिश की गयी है। उन्होंने सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चाचा गोपीचंद जासूस और उनके पूरे गैंग ने इसकी साजिश रची थी, लेकिन यह पूरी तरह से फेल हो गयी है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि पहले ट्विटर पर यह बताया जाता है कि आपत्तिजनक वीडियो है। फिर बताया जाता है महिला फर्नीचर दुकान में काम करती है, उसके बाद यह बताया जाता है कि वह लड़की एक वैगन आर से कहीं चली जाती है। आखिर इस तरह से उस लड़की का पीछा करने का अधिकार किसने दिया है। क्या यह उस लड़की की निजता का उल्लंघन नहीं है। बन्ना गुप्ता ने साफ कहा कि ये उनका वीडियो नहीं है और वीडियो से छेड़छाड़ कर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
आरोप लगाना आदत है
बन्ना गुप्ता ने सवाल किया कि यह उन लोगों को कैसे पता चल जाता है कि महिला कहां काम कर रही है। किस गाड़ी में जा रही है, कितने लोग उस गाड़ी में बैठे हुए हैं, आखिर यह सब जानकारी इन लोगों को कैसे हो जाती है और यह वीडियो इन लोगों के पास ही कैसे पहुंच जाता है। दरअसल यह सब करना उन लोगों की आदत में शुमार है।
पुलिस को फोन देने को तैयार हूं
बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर आज पुलिस कहे तो, अपना मोबाइल तुरंत पुलिस को हैंडओवर कर सकता हूं । अगर उससे कुछ भी निकलता है तो मैं तुरंत पुलिस को अपना मोबाइल हैंडओवर करने को तैयार हूं। मैं आप लोगों के माध्यम से निवेदन कर रहा हूं कि पुलिस अभी आये और हमारा मोबाइल लेकर जाये। चाहता हूं कि मेरे मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भेजा जाये और अति शीघ्र समयबद्ध तरीके से मोबाइल का फोरेंसिक जांच कर दूध का दूध पानी का पानी किया जाना चाहिए। मैंने जिले के एसएसपी से भी फोन पर बात कर यह अनुरोध किया है। पुलिस जब चाहे मेरा फोन से सकती है।
मेरे काम से पेट में दर्द हो रहा है
बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह स्वर्णरेखा नदी की सफाई करवा रहे हैं, गंगा आरती करते हैं, जमशेदपुर में 471 करोड़ रुपये का फ्लाइओवर प्रोजेक्ट लाये हैं, इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है। बन्ना गुप्ता ने कहा, मैं तो उनकी इज्जत करता हूं, चुनाव जीतने पर उनका पैर छूकर प्रणाम किया। फिर उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीपी सिंह के मामले में कोई क्यों नहीं बोल रहा है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब सीपी सिंह का मामला आया, तो उन्होंने कहा कि यह हनीट्रैप है और बना गुप्ता फनी ट्रैप है।
चाचा डीएनए टेस्ट करवायें
बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं दो घंटे में अपना मोबाइल देने को तैयार हूं। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं, लेकिन जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उन्हें भी अपने बारे में सफाई देनी चाहिए। वह अपना डीएनए टेस्ट करायें तो पता चल जायेगा कि आप कितने नैतिक और चरित्रवान हंै। बन्ना गुप्ता गुप्ता ने एक फोटो साझा करते हुए सवाल पूछा कि यह महिला कौन है, जो आपके साथ बैठती है। इसे सामने आ करके बताइए। कहा कि आपकी पत्नी की जो मौत हुई है, यह स्वाभाविक मौत है या अस्वाभाविक यह भी आपको स्पष्ट करना चाहिए।