आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में बुधवार को रांची के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में सभी विधानसभा प्रभारी मौजूद रहेंगे। बैठक की जानकारी देते हुए मंगलवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी अप्रैल माह को सामाजिक न्याय महीना के रूप में मना रही है। इस दौरान राज्य भर में कई कार्यक्रम किया जाना है और कई कार्यक्रम किये भी गये हैं, जिसमें 13 अप्रैल को राज्य के सभी 24 जिलों में आयोजित जिलास्तरीय न्याय मार्च भी शामिल है। साथ ही राज्यस्तरीय सामाजिक न्याय मार्च सहित कई अन्य राज्यव्यापी कार्यक्रम होना भी सुनिश्चित है।
Related Posts
Add A Comment