बुलंदशहर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद स्थित स्टेडियम में मंगलवार को सांसद खेल स्पर्धा-2023 के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि देश के खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विभिन्न खेलों में देश-विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने खेलों का बजट कई गुना बढ़ाया है। अगले तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को स्टाइपेंड देने का काम मोदी सरकार करेगी। खेल मंत्री ने जिले में बड़े स्तर के इंडोर स्टेडियम बनाने का भी आश्वासन दिया।