नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीबीआई के समक्ष पेश होंगे। वह सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी जाएंगे। इस बीच सीबीआई मुख्यालय और राऊज एवेन्यू में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

केजरीवाल के सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले दिल्ली के मंत्री सौरव भारद्वाज और पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां उनसे मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इस बीच सीबीआई के समन भेजे जाने के बाद सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी आज प्रदर्शन करने की तैयारी भी कर रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक सीबीआई मुख्यालय के बाहर अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की गई है। आम आदमी पार्टी कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय के पास सड़कों पर अवरोधक भी लगाए गए हैं। सनद रहे सीबीआई इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार कर चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह कुछ देरबाद सीबीआई दफ्तर जाने के लिए घर से निकलेंगे। वह पूरी ईमानदारी से सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये लोग किसी को भी जेल भेज सकते हैं। शायद भाजपा ने भी सीबीआई को आदेश दे भी दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version