खूंटी। स्थानीय एसडीओ अनिकेत साचन को जान से मारने की कोशिश की गयी है। यह जानकारी डीसी शशिरंजन ने सोमवार को मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को एसडीओ को हाइवा से रौंदने की कोशिश की गयी। डीसी ने बताया कि अवैध खनन करने वालों और माफियाओं को प्रशासन लगातार तीखी चोट दे रहा है। हाल के दिनों ने एसडीओ ने कई बार छापामारी कर अवैध कारोबार करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इनमें बालू तस्कर भी शामिल हैं। इसी बात से बौखला कर माफियाओं ने यह दुस्साहसिक कदम उठाया। घटना में शामिल हाइवा की पहचान कर ली गयी है। उसका मालिक और माफिया जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। डीसी ने बताया कि बीते तीन महीने में अवैध खनन और बालू तस्करी मामले में दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। जिला प्रशासन के सख्त रुख के कारण जिले में अवैध खनन और बालू तस्करी का कारोबार लगातार धीमा पड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।