राज्य में अवैध तरीके से जमीन की बड़े पैमाने पर हुई खरीद-फरोख्त के मामले में झारखंड, बंगाल व बिहार के 22 ठिकानों पर गुरुवार से शुरू हुई ईडी की छापेमारी दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। इस छापेमारी में देर रात हिरासत में लिए गए सात आरोपितों को ईडी ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में भ्रष्टाचार केस में एक साथ इतनी बड़ी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। पूरे देश में भी कहीं से ऐसी सूचना नहीं है। गिरफ्तारियां बहुत हुई हैं, लेकिन अलग-अलग तिथियों में, एक साथ नहीं।
गिरफ्तार आरोपितों की कोर्ट में होगी पेशी
गिरफ्तार आरोपितों में रांची के बड़गाईं अंचल का अंचलाधिकारी भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी कागजात तैयार करने वाले अफसर अली, सद्दाम, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, प्रदीप बागची व फैयाज खान शामिल हैं। सभी सातों आरोपितों को थोड़ी देर में ईडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। यहां से ईडी उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से आग्रह करेगी।