प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सेना की जमीन खरीद बिक्री के मामले में तीन राज्यों में एक साथ 22 ठिकानों पर छापामारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर के कदमा स्थित छवि रंजन के आवास पर ईडी की टीम नोट गिनने वाली मशीन के साथ पहुंची है. बताया जा रहा है कि छवि रंजन के मास्टर बेडरूम के फ्लैट के अंदर स्पेशल सेफ्टी (तीन अलग-अलग दरवाजा) का इंतजाम है. ईडी की टीम ने आदित्यपुर स्थित उनके रिश्तेदार को यहां बुलाकर फ्लैट को खुलवाया. बता दें कि रिश्तेदार फ्लैट का केयरटेकर भी था.