-50 सालों में इतनी गर्मी कभी नहीं पड़ी
आजाद सिपाही संवाददाता
गोड्डा / रांची। गोड्डा जिला में इन दिनों भीषण गर्मी (पारा 45 डिग्री से उपर) पड़ रही है। इसके लिए लोग अडाणी पावर प्लांट को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसी बीच पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने भी मुख्यमंत्री हेमत सोरेन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि झारखंड के गोड्डा जिला का अडाणी थर्मल पावर प्लांट इस राज्य को बिजली तो नहीं दे रहा है, लेकिन बड़ी मात्रा में कार्बन उत्सर्जन कर वायुमंडल को नुकसान पहुंचा रहा है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि गोड्डा जिला का तापमान 45 डिग्री से अधिक हर दिन हो रहा है। गोड्डा राज्य का सबसे गर्म जिला बन गया है। बुजुर्ग लोगों का मानना है कि 50 वर्षों से इतनी गर्मी गोड्डा में कभी नहीं पड़ी।

दूसरी यूनिट चालू होने से रोकें
विधायक ने कहा है कि अभी पावर प्लांट की एक ही यूनिट चालू हुई है। दूसरी यूनिट भी एक सप्ताह के अंदर शुरू होने वाली है। दूसरी यूनिट के शुरू होने पर गोड्डा में तापमान और बढ़ जायेगा। आम लोगों का जीना दूभर हो जायेगा। इसलिए आपसे आग्रह होगा कि भारत सरकार से बात कर दूसरी यूनिट पर अविलंब रोक लगाने के लिए आवश्यक निर्णय लें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version