डिंडीगुल (तमिलनाडु)। स्थानीय पुलिस ने राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाने वाले सूरत अदालत के जज को जीभ काट देने की धमकी देने वाले कांग्रेस नेता मणिकंदन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह धमकी कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान दी गई। यह प्रदर्शन राहुल गांधी को संसद की सदस्यता के अयोग्य ठहराने के विरोध में किया गया था। कांग्रेस नेता मणिकंदन ने इस दौरान कहा था, सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो हम आपकी जीभ काट देंगे। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version