नवादा। जिले के कौआकोल प्रखण्ड के टीबी मुक्त जांच केंद्र न्यू नेशनल डायग्नोस्टिक में रविवार को टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। केंद्र के संचालक सह निक्षय मित्र मो. दानिश इकबाल के मुताबिक 18 टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। मरीजों का निःशुल्क ब्लड और खखार आदि का भी जांच किया गया। उन्होंने कहा कि खतरनाक बीमारी में शामिल टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही भारी महंगी पड़ सकती है। टीबी से संबंधित कोई भी लक्षण दिखता है तो तुरंत इसकी जांच करवानी चाहिए और पुष्टि होती है तो पूरा उपचार लेना चाहिए।