गिरिडीह। जिले के सीमावर्ती गांव जम्हरा में गुरुवार को दो मालवाहक ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद लगी आग में एक ट्रक के ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के खगड़िया जिले के नया गांव निवासी डब्लू सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार साबुन लोड एक ट्रक छत्तीसगढ़ से और मक्का लोड दूसरा ट्रक बिहार के खगड़िया से जा रहे थे। इस बीच जमुई और गिरिडीह के सीमावर्ती गांव जम्हरा में दोनों ट्रकों में टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण चाहकर भी एक ट्रक के चालक को बाहर नहीं निकाल सके, जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। दूसरा चालक किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। सूचना पर पहुंची चकाई थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।