-1 मई को अपने और परिवार के हर सदस्य के संपत्ति का ब्योरा लेकर बुलाया
-आम लोग जमीन फर्जीवाड़ा की शिकायत लेकर पहुंच रहे इडी के पास
अजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची के पूर्व उपायुक्त और वर्तमान में कल्याण विभाग में निदेशक छवि रंजन से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) एक बार फिर पूछताछ करेगी। इडी ने छवि रंजन को अपना और अपने परिवार के सबी लोगों का संपत्ति का ब्योरा लेकर 1 मई को इडी कार्यालय बुलाया गया है। उधर, जमीन फर्जीवाड़ा मामले की जांच से इडी पर आमलोगों का भरोसा बढ़ा है। लोग अन्य भू-खंडों के घोटाले की शिकायत को लेकर इडी के पास पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि इडी ने सेना की जमीन घोटाले मामले में 13 अप्रैल झारखंड, बिहार और बंगाल में 22 जगहों पर छापेमारी की थी। इस मामले में अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है। आइएएस छवि रंजन से 24 अप्रैल को 10 घंटे पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक इडी के अधिकारी छवि रंजन के कई जवाबों से संतुष्ट नहीं हुए। अब इडी के अधिकारी एक बार फिर 1 मई को छवि रंजन को सवालों पर जवाब लेंगे।
इडी की इस कार्रवाई से लोगों का भरोसा बढ़ा है। पिछले कुछ दिनों से इडी कार्यालय में आम लोग पहुंच कर रांची के अन्य भूखंड के घपले की शिकायत कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इडी इन शिकायतों को गंभीरता से ले रही है। इसकी पुष्टि की जा रही है। इडी एक-एक कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके बाद आगे कार्रवाई की उम्मीद है।

ग्रामीण एसपी और भू माफिया के खिलाफ शिकायत
जमीन घोटाले मामले में आम लोग इडी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। सोमवार को कांके निवासी रविंद्र राय ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, जमीन माफिया पंकज सिंह, तत्कालीन डीसी, डीसीएलआर समेत कई लोगों पर संगीन आरोप लगाते हुए इडी शिकायत दर्ज करायी है। रविंद्र राय ने लिखित शिकायत में कहा है कि हमारे जमीन पर पुलिस अधिकारियों के सहयोग से कब्जा कराया गया। इस कब्जे में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने जमीन माफिया को सहयोग किया। हमें कहा गया कि यदि जिंदा रहना चाहते हो तो इस जमीन को छोड़कर चले जाओ। इसके अलावे ग्रामीण एसपी पर यह भी आरोप लगाया है कि खुद थाने में बैठकर मेरे ऊपर एससी-एसटी केस दर्ज करने का आदेश दिया गया। जमीन पर आने से रोका गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन माफिया खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताता था। दस से बीस लोगों की संख्या में जमीन पर आकर धमकी देता था। कुछ लोग जबरदस्ती घुस कर मारपीट किये और पैसे भी छीन लिये थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version