-भारतीय मजदूर संघ ने पारित किया प्रस्ताव

पटना। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के अखिल भारतीय अधिवेशन में शनिवार को दो प्रस्ताव पारित किए गये। पारित किए गए इन प्रस्तावों की प्रतिलिपि सरकार को भेजी जायेगी।

मुख्य मंच से ‘सामाजिक सुरक्षा सभी को मुहैया हो’ का प्रस्ताव बीएमएस के राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र कुमार पांडेय द्वारा लाया गया, जिसे सह संगठन मंत्री जयंती लाल ने अनुमोदन किया। प्रस्ताव लाते हुए राष्ट्रीय मंत्री पांडेय ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा प्राप्त करना देश के नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है किंतु, आज तक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है।

ठेका प्रथा के अंधानुकरण पर रोक लगाने एवं ठेका श्रम (निवारण एवं नियमितीकरण) अधिनियम 1970 में न्यायोचित संशोधन करने का प्रस्ताव राष्ट्रीय मंत्री वी राधाकृष्णन ने लाया, जिसे महामंत्री बृज बिहारी शर्मा ने अनुमोदित किया। राधाकृष्णन ने प्रस्ताव में कहा कि आजकल सरकारी, अर्धसरकारी एवं निजी क्षेत्र में ठेका श्रमिकों की भर्ती हो रही है। ठेका श्रमिक मालिक और सरकार के दोहन और अत्याचार से परेशान हैं, इसलिए ठेका प्रथा को समाप्त कर हम बेहतर समाज का नवनिर्माण कर सकते हैं।

मुख्य मंच से पारित प्रस्ताव को उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने भी ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष कर अपनी सहमति दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version