Ranchi: रांची रेलवे स्टेशन के पीछे से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची तक एक नया फोरलेन रोड बनाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है. यह रोड पूरी तरह से नयी और ग्रीनफील्ड होगा, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के समीप हेथू गांव के समीप से यह रोड बनेगा जो रांची रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा. चुटिया से सटे इलाके से नदी किनारे यह रोड बनेगा जो नामुकम भी क्रास करते हुए एयरपोर्ट तक जायेगा. ऐसे में इसका एलाइनमेंट लगभग तैयार है ग्रीनफील्ड रोड होने वजई से कोई मकान-दुकान तोड़ने की जरूरत नहीं होगा. रेलवे स्टेशन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक जोड़ने के लिए पूरी जमीन खाली है. सिर्फ चुटिया के पास कंजेशन है. यह देखा जा रहा है कि यहां पर कैसे रोड का निर्माण कराया जाये।
इस रोड के बनने से एयरपोर्ट जाना काफी आसान होगा, आवागमन फ्री होगा. कोई भारी ट्रैफीक का भी सामना नहीं करना पडेगा. इसके बनने से चूटिया, डोरंडा, मेन रोड, एचईसी नामकुम, हटिया, तुपुदाना रिंग रोड सहित आसपास के इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. यह रोड रिंग रोड से एयरपोर्ट होते हुए रांची रेलवे स्टेशन को सीधा जोड़ेगा. वहीं, खूंटी व जमशेदपुर जाने के लिए एक बेहतर विकल्प बनेगा.
4.5 किमी लंबा होगा फोरलेन रोड, एलिवेटेड भी
पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 4.5 किमी लंबे इस रोड को कुछ दूर तक एलिवेटेड बनाया जायेगा और कुछ किमी फोरलेन रोड बनाया जायेगा. इसका एलाइनमेंट तैयार किया जा रहा है. इसके लिए कंसल्टेंट चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है, टेंडर निकाला गया है एक आकलन के अनुसार करीब 70-80 करोड़ रुपये इसमें खर्च होगा. इसमें जमीन अधिग्रहण का भी लागत होगा. पथ निर्माण विभाग इस रोड निर्माण के लिए सर्वे कर रहा है. जल्द ही डीपीआर इत्यादि तैयार कराके राज्य सरकार से भी इसकी स्वीकृति ली जायेगी. यह रोड वर्तमान डोरंडा होकर हिनू होते हुए एयरपोर्ट रोड जाने के अलावा बेहतर विकल्प देगा जो पूरी तरह से फोरलेन होगा.