नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को असम का दौरा करेंगे और वहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे गुवाहाटी में एम्स का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि गुवाहाटी में एम्स असम के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगा और पूरे पूर्वोत्तर की मदद करेगा। यह गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को और भी अधिक सुलभ बना देगा।
प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी में मेगा बिहू उत्सव में भी शामिल होंगे, जिसमें 11 हजार से अधिक नर्तक भाग लेंगे।
इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि बोहाग बिहू के विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए असम के अपने भाइयों और बहनों के बीच आकर खुशी होगी। 14 तारीख को विभिन्न विकास कार्यों का या तो शुभारंभ किया जाएगा या उनकी आधारशिला रखी जाएगी, जो इसे और भी खास बिहू बना देगा।