मेदिनीनगर। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इनकी सरकार में लूट, दुष्कर्म, नक्सलवाद और रंगदारी पूरी तरह से चरम पर पहुंच चुकी है । बाबूलाल मरांडी ने कहा की 11 अप्रैल को हेमन्त सरकार की विफलता को लेकर राज्य भर से पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा सचिवालय का घेराव किया जाएगा और सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य आरंभ किया जायेगा। बाबूलाल रविवार को शहर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पलामू के नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक आलोक चौरसिया और विधायक शशि भूषण मेहता विधायक पुष्पा देवी कई भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।