चंडीगढ़। पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा में हेरोइन गिराने की घटना को अंजाम दिया है। बीएसएफ ने फायरिंग कर ड्रोन को भगा दिया। तलाशी के दौरान हेरोइन की खेप बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है।

बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी तस्करों ने बीती रात यह ड्रोन अमृतसर के गांव बच्ची विंड की तरफ भेजा था। ड्रोन पर ब्लिंकर लगे हुए थे, ताकि तस्कर उसे पहचान सकें और उठा सकें। तस्करों से पहले ड्रोन को बीएसएफ जवानों ने घेर कर उसपर कई राउंड फायर किए। कुछ ही पलों के बाद ड्रोन पाकिस्तानी सरहद में वापस लौट गया।

बीएसएफ जवानों ने उसी समय इलाके को घेरकर सर्च शुरू कर दी। इस दौरान काले रंग का बैग बरामद किया गया जिसमें तीन पैकेट हेरोइन थे। तीनों पैकेटों में 3.2 किलोग्राम हेरोइन थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 21 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version