—भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में गश्त, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग,खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय
—अपर पुलिस आयुक्त ने काशी विश्वनाथ धाम में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
वाराणसी। प्रयागराज में देर रात माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद वाराणसी कमिश्नरेट में भी हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अफसर रात भर सतर्क रहे। रविवार सुबह से ही काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग शुरू हो गई। प्रयागराज की घटना को देखकर प्रशासन असामाजिक तत्वों के साथ सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रहा है।