नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पंजाब के लुधियाना में गैस लीक दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जताया है।
गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वह हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में गैस लीक के कारण बच्चों सहित कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं। हादसा शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में बने मिल्क बूथ में सुबह करीब 7:15 बजे हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version