बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में गुरुवार की दोपहर भीषण अगलगी में करीब तीन सौ से अधिक घर जलकर राख हो गए। घटना चकिया सहायक थाना क्षेत्र के मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत स्थित सिमरिया घाट बिंद टोली की है। इस घटना में जहां एक बच्चा झुलस कर घायल हो गया, वहीं करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर जब सभी लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे। इसी दौरान वार्ड संख्या-12 में स्थित ट्रांसफार्मर से निकली बिजली की चिंगारी से शंभू महतो के फूंस की घर में आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते आग पूरब दिशा की ओर बढ़ने लगी। इसके बाद आज तेजी से बढ़ते हुए वार्ड संख्या 12 को जलाकर वार्ड संख्या 13 एवं 14 को भी अपने कब्जे में ले लिया।
आग देखकर सिमरिया घाट किनारे से दौड़े गोताखोर एवं खेत में काम कर रहे लोगों के प्रयास से घर में सो रहे 35 से अधिक बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन सोनेलाल निषाद के सात वर्षीय पुत्र अंशु कुमार का एक पैर झुलस गया। जिसका ईलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। भीषण अगलगी में करोड़ों की क्षति हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही बरौनी एनटीपीसी सीआईएसएफ फायर विंग, हर्ल खाद कारखाना, रिफाइनरी एवं बिहार सरकार के सहित सात-आठ दमकल द्वारा एनटीपीसी से पानी लाकर लगातार आग बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं, सिक्सलेन सड़क पुल एवं फोरलेन सड़क निर्माण में लगे एजेंसी के कई मिक्सचर वाहन और पानी टंकी वाहन से भी आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है।
सरपंच राम बदन महतो, उप मुखिया गोरेलाल महतो, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार, रौदी कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से वार्ड 12, 13 एवं 14 के करीब तीन सौ फूंस का घर राख हो गया, कई छत के मकान को भी नुकसान हुआ है। दो दर्जन से अधिक बकरी, सैकड़ों मन अनाज, नगद रुपये, जेवरात, कागजात सहित घर में रखा सभी समान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे बरौनी सीओ सुजीत सुमन ने बताया कि अगलगी की घटना में कितना नुकसान हुआ है, यह आंकड़ा जुटाया जा रहा है। सभी पीड़ितों को प्रावधान के अनुसार मदद की जाएगी।