आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। इधर विधायक सरयू राय ने इस पर से सस्पेंस कम करने की पहल की है। ट्विटर के जरिये सरयू राय ने बताया है कि गत 17 अप्रैल को आधी रात में एक लड़की के साथ अश्लील प्रेमालाप करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस लड़की को फिलहाल सुरक्षा की जरूरत है। जमशेदपुर पुलिस से सरयू राय ने आग्रह करते हुए कहा है कि लड़की को सुरक्षा दे, लड़की जमशेदपुर के एक फर्निचर हाउस में काम करती है। इसके मालिक पूर्व में बन्ना गुप्ता के साथ समाजवादी पार्टी में थे। फिलहाल वह भाजपा में हंै। पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि साइबर अपराध पर पुलिस स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करती है। वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता का यह कहना कि उन्होंने एफआइआर दर्ज करायी है। सरयू राय ने मांग की है कि 17 अप्रैल को 1 बजे रात का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी जाच के लिए पुलिस मंत्री बन्ना गुप्ता के मोबाइल को जब्त करे। बन्ना गुप्ता पर भी एफआइआर की जाये, क्योंकि वह वीडियो में साफ दिख रहे हैं। साथ ही जमशेदपुर पुलिस यदि किसी दबाव में है, तो राज्य में कई बड़े सक्षम पुलिस पदाधिकारी हैं। सरकार इस मामले की जांच अनिल पाल्टा या मुरारी लाल मीणा जैसे वरिष्ठ पदाधिकारियों से कराये, ताकि सच्चाई सामने आ सके।