रांची। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का महाधरना 29 अप्रैल को राजभवन के समक्ष किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर वैश्य समाज एवं ओबीसी के साथ किए जा रहे उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आंदोलन को क्रमवार और तेज किया जाएगा। पहले चरण में 29 अप्रैल को राजभवन के समक्ष ‘त्राहिमाम महाधरना’ का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जबकि दूसरे चरण में 15 मई से 15 जून तक सभी पांचों प्रमंडल में सम्मेलन आयोजित करके राज्य सरकार के झूठे वायदों की पोल खोली जाएगी। तीसरे चरण में छह जुलाई को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version